अमौसी में शिविर लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का दिया गया लाभ

विकास शिविर जिले के 797 महादलित टोला में लगाया जायेगा.

By RAJKISHORE SINGH | April 14, 2025 10:52 PM

अमौसी में की गयी डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरूआत——- जिले के 797 महादलित टोला में शिविर लगाकर जरूरतमंद परिवारों को दी जा रही है योजनाओं का लाभ खगड़िया. अलौली प्रखंड के आनंदपुर मारण पंचायत के अमौसी गांव में शिविर लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सोमवार को दिया गया. अमौसी में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरूआत की गयी. महादलित विकास मिशन के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में लगाए गए शिविर में सैकड़ों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशकी ने बताया कि सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाने के लिए शिविर लगाया. विशेष विकास शिविर जिले के 797 महादलित टोला में लगाया जायेगा. कल्याणकारी 22 योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों को दिया जायेगा. शिविर की शुरूआत डीडीसी द्वारा डॉ. आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया. कार्यक्रम में जिला कल्याणकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआरडीए के डॉयरेक्ट, पीजीआरओ, एलएस, डीएसओ, डीपीएम, जीविका,आईसीडीएस, डीईओ,डीएसओ तथा अलौली, मानसी, खगड़िया के बीडीओ मौजूद थे. डीपीआरओ ने बताया कि 68 लोगों का राशन कार्ड, 47 लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, एक लाभूक को आवास योजना, पांच को पेंशन, 150 को जॉब कार्ड, 90 को औपचारिक शिक्षा, 115 को सतत जीविकोपार्जन के अलावे कई लाभ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है