महादलित टोला में तीन माह के अंदर मूलभूत सुविधाएं होगा उपलब्ध: डीडीसी

लोगों ने डीडीसी को बताया कि उनको वासगीत पर्चा मिला हुआ है, लेकिन, अब तक आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है

By RAJKISHORE SINGH | August 21, 2025 11:05 PM

छिलकौड़ी पंचायत के उरदाहा गांव के महादलित टोला में सुविधाओं का डीडीसी ने लिया जायजा खगड़िया. अलौली प्रखंड के छिलकौड़ी पंचायत के उरदाहा गांव के महादलित टोला में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का गुरुवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया ने जायजा लिया. डीडीसी को ग्रामीणों ने पक्की गली व नाली नहीं होने, जल जमाव के कारण कीचड़ आदि परेशानी से अवगत कराया. लोगों ने डीडीसी को बताया कि उनको वासगीत पर्चा मिला हुआ है, लेकिन, अब तक आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है. इस दौरान डीडीसी ने ग्रामीणों को बताया कि तीन माह के अंदर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने नाली व गली बनाने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को तत्काल निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पर्चाधारी को आवास का लाभ उपलब्ध कराने के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर अंचलाधिकारी को तुरंत भूमि का सीमांकन करने के लिए निदेशित किया. डीडीसी ने टोले के लोगों के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण का भी आश्वासन दिया. श्री पलासिया ने उपस्थित महिलाओं से सरकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने पेंशन,राशन,आयुष्मान कार्ड आदि तरह के लाभ मिलने में किसी परेशानी के संबंध में नि:संकोच शिकायत दर्ज करने के लिए कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है