बागमती का कटाव हुआ तेज, धीरे धीरे नदी में समा रही जमीन
कटाव का उग्र रूप से वहां बसे लोग और किसान डरे और सहमे हुए हैं
चौथम. इन दिनों बागमती नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत स्थित पुरानी बंगलिया गांव में कटाव शुरू हो गया है. धीरे धीरे जमीन रोजाना नदी के समा रही है. लेकिन इस ओर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन के अधिकारियों का. ऐसे में लोग सिर्फ नदी के भरोसे हैं कि अब कटाव रुक जाए. ऐसे में सवाल उठाया जाना लाजिमी सी बात है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नेपाल की तराई में भारी बारिश होने के बाद किसी बैरेज का सभी फाटक खोल दिया गया था. उसके बाद कोसी एवं बागमती नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हुई थी. अब जाकर नदी के जलस्तर में कमी हो रही है. कमी होने के साथ ही पुरानी बंगलिया गांव के बागमती नदी का कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. बता दें कि इसी वर्ष कटाव के रोकथाम को लेकर पुरानी बंगलिया गांव के कटाव निरोधी कार्य भी किया जा चुका है. एक बार फिर से नदी के कटाव के मुहाने पर कन्या मध्य विद्यालय बंगलिया का भवन है. बंगलिया निवासी शशि कुमार एवं श्याम देव सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों के अंदर कई एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है. कटाव का उग्र रूप से वहां बसे लोग और किसान डरे और सहमे हुए हैं. इधर चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि कटाव की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली है. वरीय अधिकारियों को सूचना दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
