राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बीटेक के छात्रों ने किया पौधरोपण

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बीटेक के छात्रों ने किया पौधरोपण

By RAJKISHORE SINGH | August 6, 2025 10:17 PM

खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के तहत बुधवार को परिसर में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मनी भूषण ने की. प्राचार्य ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए जागरूक किया. महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार सिंह, प्रो विश्वजीत कुमार, प्रो वैभव विशाल, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो रजनी कुमारी (इंडक्शन कार्यक्रम प्रभारी) आदि मौजूद थे. उपरोक्त सभी प्राध्यापकों ने कहा कि पौधरोपण जैसे कार्यक्रम से युवाओं के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व व पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है