गिरफ्तार शराब तस्कर को भेजा जेल
गिरफ्तार शराब तस्कर को भेजा जेल
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के समीप पुलिस ने देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि बीते गुरुवार को पीरनगरा गांव निवासी पप्पू मलिक सीमावर्ती सौतारी गांव से करीब 30 लीटर देसी शराब बाइक से लेकर आ रहा था. इसी दौरान संध्या गश्ती कर रही बेलदौर पुलिस ने उक्त शराब तस्कर को 30 लीटर देसी शराब के साथ फुलेश्वर नाथ मंदिर के समीप धर दबोचा. वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक शराब तस्कर को बीते गुरुवार को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
