भैंस चराने के विवाद मारपीट, चार घायल

थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव समीप एन एच 107 पर भैंस चराने को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:01 AM

बेलदौर.

थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव समीप एन एच 107 पर भैंस चराने को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. वहीं घायलावस्था में परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों पक्ष के गंभीर रूप घायल एक एक लोगों को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीरनगरा गांव निवासी राम्भु यादव एवं दूसरे पक्ष के ललन यादव के बीच भैंस चराने को लेकर मारपीट की घटना घटी. घटना की जानकारी देते एक पक्ष के रम्भु यादव ने बताया कि गांव से दक्षिण तीन डोभा बहियार से भैंस चराकर घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान एनएच 107 पथ के जयकांत यादव के बासा समीप भैंस चरा रहे गांव के ही ललन यादव रोककर मेरे साथ मारपीट करने लगा. मारपीट की घटना में रम्भु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रेखा देवी के साथ भी मारपीट हुई है. वहीं दूसरे पक्ष के ललन यादव ने बताया कि रम्भु यादव मेरे खेत में कटा हुआ मकई के फसल को भैंस के द्वारा खिला दिया. जब उक्त बात की जानकारी रम्भु यादव को दिया तो रम्भु यादव गाली गलौज करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के रम्भु् यादव, पत्नी रेखा देवी सहित दूसरे पक्ष के ललन यादव एवं विवेक यादव घायल हुए. वही दोनों पक्षों की ओर से बेलदौर थाना में आवेदन दिया गया है. उक्त मामले को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार मामले ने एस आई रणवीर कुमार राजन को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजकर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version