आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन व गोदभराई का किया गया आयोजन

धात्री व गर्भवती महिलाओं को साफ-सफाई पर देना चाहिए विशेष ध्यान

By RAJKISHORE SINGH | April 20, 2025 10:30 PM

धात्री व गर्भवती महिलाओं को साफ-सफाई पर देना चाहिए विशेष ध्यान परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से गोदभराई व अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. आंगनबाड़ी केंद्र को रंगोली एवं खाद्य सामग्री सजाकर धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित ने एक साथ 5 बच्चे और 2 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं अन्नप्राशन करवाया. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के सेराज हसन, महिला पर्यवेक्षिका जयप्रभा कुमारी, रचना, अंकिता, सीमा, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे. इस दौरान पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर, चावल, हरी सब्जी, पका हुआ फल आदि खिलाकर अन्नाप्राशन की शुरुआत की. धात्री माताओं और गर्भवती महिलाओं को पोषण और साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ के समय खान-पान पर परहेज करना चाहिए. सेविका सरिता कुमारी ने बताया कि 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह के बच्चे को 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह के बच्चे को 500 ग्राम तक खाना खिलाना चाहिए. इसके अलावे अभिभावक बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की सलाह दिया. कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर श्रवण कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी, सेविका सहायिका, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है