स्वच्छता अभियान: रेलवे ट्रैक पर शौच की आदत रोकने के लिए किया अमृत संवाद
सोनपुर मंडल द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा
खगड़िया. स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार करते हुए मंगलवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कॉलोनियों में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया स्टेशनों पर रेलवे ट्रैकों की गहन सफाई की गयी. ट्रैक के आसपास उगी हुई अवांछित झाड़ियां और घासों को हटाया गया. स्वच्छ एवं सुरक्षित रेल परिसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित कर्मियों ने विशेष अभियान संचालित किया. इसके साथ ही बेगूसराय स्टेशन कॉलोनी, खगड़िया स्टेशन कॉलोनी, मानसी स्टेशन कॉलोनी एवं नवगछिया स्टेशन कॉलोनी में अमृत संवाद का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में यात्रियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना तथा रेलवे ट्रैक पर शौच न करने की आदत पर रोक लगाने के प्रति लोगों में चेतना फैलाना था. सोनपुर मंडल द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
