प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित

By RAJKISHORE SINGH | October 21, 2025 10:10 PM

खगड़िया. विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशी प्रेशर कुकर, फूलगोभी, गैस सिलेंडर, मिक्सी, ब्लैक बोर्ड, चारपाई, सेब, स्कूल का बस्ता लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके अलावा हाथ व तीर लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. विधानसभा चुनाव में यही चुनाव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी समर में उतरने वाले उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने वाले चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आवंटित किया है. उम्मीदवार अपने मतदाताओं को मतदान करने की अपील करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चंदन यादव को हाथ छाप व एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल को तीर छाप चुनाव चिन्ह दिया गया है, जबकि जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी जंयती पटेल को स्कूल का बस्ता, जागरूकता जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार को सेब, भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रत्याशी विनय कुमार वर्मा को चारपाई, निर्दलीय प्रत्याशी अमिताभ कुमार को ब्लैक बोर्ड, टिंकु कुमार लेहरी को मिक्सी,मधु कुमार भारती को गैस सिलेंडर तथा मनीष कुमार सिंह को प्रेसर कुकर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है