सड़क बनाने में घोर लापरवाही का आरोप

बिना शिलापट्ट लगाए मनमाने तरीके से मुखिया द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा

By RAJKISHORE SINGH | October 12, 2025 9:47 PM

चौथम. प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बौरने पंचायत के रुपनी करुआ में बन रहे सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा है की वार्ड नंबर दो में मुखिया और मुखिया पति द्वारा सड़क निर्माण कार्य में मनमानी और घोर लापरवाही बरती जा रही है. कहा है की वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री सात निश्चय गली नाली योजना के तहत उसी जगह पर नट बाबा स्थान से उमेश पासवान के बासा तक मिट्टी, ईंट सोलिंग एवं ढलाई एवं नाला निर्माण के लिए 15 लाख की लागत से योजना चलाई गई थी. जिसमें थोड़ा बहुत काम कर सारे पैसे की निकासी कर ली गई. फिर वहीं बिना शिलापट्ट लगाए मनमाने तरीके से मुखिया द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा. जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बीडीओ से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है