बेगूसराय में अपहरण बाद शव को कोसी में फेंका

बेगूसराय में अपहरण बाद शव को कोसी में फेंका

By RAJKISHORE SINGH | August 18, 2025 10:06 PM

खगड़िया. बेगूसराय जिले के लोहिया नगर में युवक का अपहरण कर हत्या बाद शव को कोसी नदी में फेंक दिया था. बीते 15 अगस्त की दोपहर मोरकाही पुलिस ने सूरज नगर के समीप कोसी नदी से बरामद किया गया. मोरकाही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल से शव को भागलपुर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान सोमवार को मृतक के कपड़े से की गयी है. मोरकाही थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान बेगूसराय जिले के लोहिया नगर निवासी 35 वर्षीय भोला महतो के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि भोला महतो के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी बेगूसराय थाना में की गयी है. शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है