निवार्चन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर

जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि चुनाव में सभी उम्मीदवारों पर लंबित आपराधिक मामले उन्हें तीन बार प्रकाशित करनी होगी

By RAJKISHORE SINGH | October 22, 2025 7:32 PM

खगड़िया. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि चुनाव में सभी उम्मीदवारों पर लंबित आपराधिक मामले उन्हें तीन बार प्रकाशित करनी होगी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर तीन बार प्रकाशित कराना होगा. इसके लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है. पहला प्रकाशन नाम वापसी की अंतिम तिथि से चार दिनों के भीतर, दूसरा प्रकाशन पांचवें से आठवें दिन के बीच और तीसरा प्रकाशन नौवें दिन से लेकर प्रचार समाप्ति तिथि तक कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है. मालूम हो कि जिले में कुल 1166570 मतदाता हैं. जिनमें 616006 पुरुष 550547 महिला तथा 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 2893 सर्विस मतदाता पंजीकृत हैं. साथ ही जिले में कुल 1372 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील की कि वे छह नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें. मतदान के दिन अपने अधिकार का उपयोग करें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है