पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले चैनल पर होगी कार्रवाई

एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस की छवि को प्रभावित करने वाले रिपोर्टर व मीडिया चैनल को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 6:45 PM

खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस की छवि को प्रभावित करने वाले रिपोर्टर व मीडिया चैनल को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक न्यूज चैनल ने एक वीडियो प्रसारित किया है. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के सरकारी वाहन पर नंबर प्लेट नहीं होने की बात बताई जा रही है. साथ ही उक्त वीडियो में शीर्षक के तौर पर दुम दबाकर भागे डीएसपी चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि खगड़िया पुलिस यह स्पष्ट करती है कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्रेणी के पदाधिकारियों के लिए नये वाहन उपलब्ध कराया गया है. जिसका निबंधन स्थानीय जिला स्तर से कराने के लिए कहा गया. उक्त निर्देश के आलोक में संबंधित वाहन का निबंधन जिला परिवहन कार्यालय के स्तर से प्रकियाधीन है. वीडियो का शीर्षक एवं कंटेंट पुलिस की छवि को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाला है. बिना पूरी जानकारी के पुलिस की छवि को समाज में धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस आलोक में अग्रतर विधि-सम्मत कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है