कोशी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर अभाविप का अनशन जारी

कोशी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर अभाविप का अनशन जारी

By RAJKISHORE SINGH | August 14, 2025 9:25 PM

खगड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोशी कॉलेज में पीजी के सभी विषयों में पढ़ाई सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी रही. अनशन पर बैठे एबीवीपी के छात्र नेता नीलेश कुमार, अमन पाठक, अजय पटेल के समर्थन में अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने भी आमरण अनशन बैठ गये. आमरण अनशन पर बैठने के उपरांत भरत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का तानाशाही रवैया अब हद से ज्यादा बढ़ गया है. कुलपति को ऐसी चेंबर से बाहर निकलकर छात्रों से मिलने का समय नहीं है. कुलपति समाधान खोजने के बजाय आरोप प प्रत्यारोप कर रहे हैं. अनशनकारियों के समर्थन में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता, जिला संयोजक नीतीश पासवान, नलिन सिंह, पप्पू पांडे, सुभाष मंडल, अदिति झा, पायल परवीन, अनुज चौरसिया, कुणाल राज, राज चौधरी, आदित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है