ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान कर अस्पताल में भर्ती महिला की बचायी जान

ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान कर अस्पताल में भर्ती महिला की बचायी जान

By RAJKISHORE SINGH | August 22, 2025 10:17 PM

खगड़िया. ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान कर अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की जान बचायी. बताया जाता है कि निजी क्लीनिक में भर्ती नीतू कुमारी को ब्लड की आवश्यकता थी. मरीज नीतू की स्थिति गंभीर बनी थी. परिजनों ने ब्लड की खोज तलाश कर दी. लेकिन परिजन को एबी पॉजेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाया. मरीज के परिजनों ने ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर से संपर्क किया. डॉ नाहर के संज्ञान में आया तो ह्यूमैनिटी के व्हाट्सएप ग्रुप में ब्लड की डिमांड को डाल दिया. ह्ययूमैनिटी ब्लड ग्रुप के संस्थापक मनीत सिंह मन्नु ने शुभम चमड़िया और कृष्णा शर्मा से संपर्क किया. जिसका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है. रक्तदाता शुभम चमड़िया व कृष्णा शर्मा ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. जिसके बाद मरीज परिजनों ने राहत की सांस ली. एक बार फिर ह्यूमैनिटी के रक्तवीरों ने मसीहा बनकर जरूरतंद मरीज की जान बचायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है