बलुआही में ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट

जख्मी सिपाही का सदर अस्पताल में किया गया इलाज, प्राथमिकी दर्ज

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 8:23 PM

लोगों लगा देंगे सर

…………..

वाहन चेकिंग के लिए सिपाही ने रुकने का किया इशारा तो मारी ठोकर

जख्मी सिपाही का सदर अस्पताल में किया गया इलाज, प्राथमिकी दर्ज

………….

बलुआही बस स्टैंड के समीप सर्विलांस टीम के साथ सिपाही कर रहा था ड्यूटी

…………..

खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के समीप सर्विलांस टीम के साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट की गयी है. मारपीट की घटना में सिपाही का इंसास राइफल का मैगजीन टूट गया. सिपाही ने सदर अस्पताल में तैनात चित्रगुप्त नगर पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराया. घटना बीते 11 अक्तूबर की बताई जा रही है. एसएसटी टीम के साथ बलुआही में तैनात सिपाही मुकेश कुमार जो नालंदा जिले के बारेपुर का निवासी है. कहा कि वह वर्तमान में नगर थाना में रिजर्व गार्ड में प्रतिनियुक्त है.

जान मारने की नियत बाइक सवार ने ठोकर

ड्यूटी के दौरान ही करीब तीन बजे महेशखूंट की ओर से आ रहे बाइक को वाहन जांच करवाने के लिए रुकने का इशारा किया. मोटरसाइकिल सवार रुकने का इशारा देने के बाद गति को और तेज करके टक्कर मार दिया . घटना के बाद बाइक सवार युवक ने उनके साथ मारपीट भी किया. तभी अन्य सहयोगी के मदद से मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद नाम पता पूछे जाने पर कहा कि वह महेशखूंट थाना क्षेत्र के केशव चौक निवासी मनोज कुमार गुप्ता का पुत्र है. कहा कि पिता के मोबाइल दुकान के लिए बाजार से मोबाइल का समान खरीदने के लिए जा रहा था. बाइक का पंजीयन संख्या बीआर34टी 1802 है.

सिपाही का फूट गया सिर व टूट गया हड्डी

मोटरसाइकिल के ठोकर से सिपाही मुकेश कुमार को दाहिने पैर पर हड्डी टूट गया. गिरने से सर फुट गया. सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उक्त घटना में पुलिस केंद्र से आवंटित इंसास राइफल का मैगजिन क्षतिग्रस्त हो गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कहते हैं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सिपाही मुकेश कुमार के बयान पर कांड संख्या 305/25 दर्ज किया गया. मामले की जांच एसआई राहुल कुमार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है