खिलौना में छिपे सर्प ने बालक को डंसा, मौत

घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार की सुबह मिली

By RAJKISHORE SINGH | October 10, 2025 10:45 PM

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के रॉन पंचायत के लदौड़ा वार्ड संख्या 12 में सर्प दंश से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार की सुबह मिली. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंचे लदौड़ा निवासी राजद के जिला उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने बताया कि लदौड़ा निवासी पंकज सदा के 8 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार गुरुवार की देर शाम घर के अंदर झोला में रखे खिलौना को निकाल रहा था. इसी दौरान खिलौना में छिपे विषैला सर्प ने अंकुश को हाथ में काट लिया. अंकुश ने बड़ी बहन को बताया कि हाथ में कुछ काट लिया. लेकिन अंकुश के शिकायत को बहन ने अनसुना कर दिया. तुरंत अंकुश घर में सो गया. सुबह में अंकुश मृत मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है