झाड़ फूंक के चक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत

झाड़ फूंक के चक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत

By RAJKISHORE SINGH | August 12, 2025 10:03 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के नपं बेलदौर के खर्राबासा गांव में झाड़ फूंक के चक्कर में मंगलवार को बीमार चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को तांत्रिक के घर ले जाकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस पहुंची. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बेलदौर के खर्रा बासा गांव के नंदकिशोर सदा बीते डेढ़ माह से बीमार था. इस दौरान मृतक की पत्नी रंगीला देवी पुरानी जीरो माइल के एक महिला तांत्रिक उषा देवी के संपर्क में आयी तो उक्त तांत्रिक ने उसके बीमार पति को तंत्र विद्या व झाड़ फूंक से स्वस्थ कर देने का भरोसा दिया. इसके लिए इन्होंने एक माह में चार धाम लगाये जाने की बात कही. इसके बाद महिला तांत्रिक प्रत्येक सप्ताह उनके घर पर पहुंचकर धाम लगाना शुरू किया. प्रत्येक धाम लगाने के नाम पर छह हजार रुपये की दर से तीन धाम लगायी व 20 हजार रुपये ठगी कर ली, जब मंगलवार को ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर जब महिला तांत्रिक से संपर्क किया तो घर पर आने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने पांच हजार रुपये चंदा कर इलाज के लिए राजा सोनवर्षा ले जा रहा था. रास्ते में उसकी की मौत हो गयी. परिजनों शव को महिला तांत्रिक के घर पर लेकर पहुंचे, लेकिन महिला तांत्रिक समेत पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद परिजन महिला तांत्रिक पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे एसआइ रामजीवन सिंह हंगामा को शांत करने में लगे हुए हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त मामले में आवेदन नहीं मिला है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है