जनता दरबार में एक दर्जन मामले हुए पंजीकृत

जानकारी के मुताबिक उक्त साप्ताहिकी जनता दरबार सीओ अमित कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई

By RAJKISHORE SINGH | May 3, 2025 10:14 PM

बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के त्वरित निपटारे को लेकर साप्ताहिकी जनता दरबार आयोजित की गई. जानकारी के मुताबिक उक्त साप्ताहिकी जनता दरबार सीओ अमित कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई. जबकि उक्त जनता दरबार में राजस्व अधिकारी सतनारायण झा, थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, लिपिक पंकज कुमार आवश्यक सहयोग में जुटे हुए थे. जनता दरबार में फसल कटनी एवं जुताई के दौरान उत्पन्न हुई करीब एक दर्जन भूमि विवाद के मामले सुनवाई के लिए आये वहीं स्थिति की गंभीरता को भांप संबंधित पदाधिकारी द्वारा उसके निबटारे को लेकर संबंधित पक्षकारों को नोटिस एवं आवश्यक साक्ष्य के साथ उपस्थिति दर्ज कराने को निर्देशित किया गया. जबकि पूर्व के लंबित कई मामले का निबटारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है