परबत्ता के लिए एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा

सदर विधानसभा में आठ व अलौली के लिए दो प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रशीद

By RAJKISHORE SINGH | October 14, 2025 10:40 PM

– अलौली, खगड़िया व बेलदौर विस में नहीं हुआ एक भी नामांकन

-सदर विधानसभा में आठ व अलौली के लिए दो प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रशीद

खगड़िया. मंगलवार को नामांकन के पांचवें दिन दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. दोनों परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पर्चा भरा गया. जिसमें से एक राजद प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने नामांकन दाखिल किया. दूसरे प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा नहीं भरा. निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में संचालित किया जा रहा है. इसके बावजूद बेलदौर, अलौली, खगड़िया विधानसभा के लिए एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया.

चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खगड़िया. विधानसभा निर्वाचन का कार्य के लिए स्वीप कोषांग गठित है. स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हेल्थ विभाग, जीविका दीदी एवं भारत स्काउट गाइड के संयुक्त सहयोग से विभिन्न प्रखंडों में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान हेल्थ कर्मियों द्वारा आमजन को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया. जीविका दीदियों ने समूह बैठक एवं प्रभातफेरी के माध्यम से महिलाओं को मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने रैली, नारा लेखन एवं नाटक के जरिए लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक का कर्तव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है