10 वर्षों के बाद भी 66 अनुकंपा के पात्र अभ्यर्थियों को नहीं मिला नियुक्ति पत्र
10 वर्षों के बाद भी 66 अनुकंपा के पात्र अभ्यर्थियों को नहीं मिला नियुक्ति पत्र
समाहरणालय में प्रभारी मंत्री ने 37 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र खगड़िया. शिक्षा विभाग द्वारा दिवंगत हुए शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को विद्यालय लिपिक/विद्यालय परिचारी के पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला शिक्षा अनुकंपा समिति की समीक्षा बैठक हुई. इसके उपरांत चयनित किये गये 37 अभ्यर्थियों को जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी व जिलाधिकारी नवीन कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया. मौके पर कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, नजारत उप समाहर्ता तेजनारायण राय, वरीय उप समाहर्ता कौशिकी, सहायक कोषागार पदाधिकारी मो सलीम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौंड, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशीथ प्रणीत सिंह आदि उपस्थित थे. मंत्री ने सरकार की रोजगारोंन्मुखी नीतियों के बारे में अवगत कराया. डीएम ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए उनसे एक सरकारी सेवक की तरह आचरण करने की अपेक्षा प्रकट की. मालूम हो कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए 103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था,लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 37 अभ्यर्थियों का चयन कर प्रभारी मंत्री के हाथ नियुक्ति पत्र का वितरण कराया गया. अभ्यर्थियों के बीच शिक्षा विभाग के कारनामे की चर्चा हो रही है. अभ्यर्थियों ने बताया कि10 वर्षों के बाद अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बीते एक साल पहले से अनुकंपा आश्रितों का प्रमाण पत्र जमा कराया जा रहा था. इसके बावजूद सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षा विभाग अनुकंपा आश्रितों के साथ भी खेल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
