639 लीटर विदेशी शराब बरामद, धनबाद का तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर की ओर से शराब का खेप लेकर आ रहा था तस्कर
भागलपुर की ओर से शराब का खेप लेकर आ रहा था तस्कर महेशखूंट. थाना पुलिस द्वारा मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए 639 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर झारखंड से विदेशी शराब पिकअप पर लोड करके भागलपुर की तरफ से आ रहे हैं. गोगरी व परबत्ता प्रखंड में खाली करेंगे. महेशखूंट पुलिस ने जानकारी एसपी को दिया. डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशखूंट थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया. इसी कम में एनएच-31 पर महेशखूंट चौक के पास एक टाटा इन्ट्रा पिकअप से कुल 639 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. झारखंड राज्य के धनबाद जिले के भूल्ली थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक सेक्टर-02 निवासी राजगीर वर्नवाल के पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि पिकअप पर 639 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जब कि टाटा इन्ट्रा पीकअप, 6 हजार रूपये, एक मोबाइल जब्त किया गया. छापेमारी में महेशखूंट थाना कांड संख्या-154/25, दर्ज किया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, सिपाही 321 रणविजय भारती शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
