चारों विस क्षेत्र में 51 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
मतदान समाप्ति के उपरांत वे निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर सामान्य प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे
-बेलदौर 15, परबत्ता 14, अलौली नौ व खगड़िया विस क्षेत्र में 13 प्रत्याशी किस्मत अजमाने को तैयार
-74 सेट में 51 प्रत्याशियों ने चारों विधानसभा सीट के लिए भरा नामांकन पर्चाखगड़िया. चारों विधानसभा के लिए 51 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बताया जाता है कि 74 सेटों में प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि बेलदौर विधानसभा से 15, परबत्ता विधानसभा से 14, अलौली विधानसभा से 09 व खगड़िया विधानसभा से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. मालूम हो कि बीते 10 अक्टूबर से जिले के चारों विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की शुरुआत की गयी थी. शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन तक 51 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 20 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित की गयी. आगामी 6 नवंबर को मतदान व 14 नवंबर को मतगणना होगी.
केंद्रीय विद्यालय में माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण
निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी माइक्रो ऑब्जर्वर को केंद्रीय विद्यालय में दिया गया. प्रशिक्षकों द्वारा मतदान के दिन से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्यप्रणालियों की जानकारी दी गयी. जिसमें मतदान केंद्र पर पहुंच, मतदान की गोपनीयता बनाए रखना, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन, संवेदनशील परिस्थितियों की रिपोर्टिंग, निष्पक्षता सुनिश्चित करने से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. बताया गया कि मतदान दिवस आगामी 06 नवम्बर 2025 को है. माइक्रो ऑब्जर्वर अपने आवंटित मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे. मतदान कार्य की निगरानी करेंगे. मतदान समाप्ति के उपरांत वे निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर सामान्य प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
