धनतेरस पर खरीदारी के लिए 18 घंटे छह मिनट तक शुभ मुहूर्त

दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है

By RAJKISHORE SINGH | October 17, 2025 9:55 PM

गोगरी. दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस बार धनतेरस का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. धनतेरस यानी धन त्रयोदशी के दिन शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, बर्तन और नयी वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ होता है. गोगरी के भोजुआ निवासी प्रकांड ज्योतिषाचार्य डॉ. शुभम सावर्ण ने बताया कि शनिवार के दिन त्रयोदशी तिथि का आरंभ दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट से होगा और 19 अक्टूबर की दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी. शास्त्रों के अनुसार, जिस दिन प्रदोष काल में कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि लगती है. उसी दिन धनतेरस का त्योहार मनाने की परंपरा है. बताया कि धनतेरस के दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त प्रदोष काल यानी सात बजकर 16 मिनट से लेकर आठ बजकर 20 मिनट तक है. इस साल धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए 18 घंटे छह मिनट का शुभमुहूर्त है. बताया कि दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती थी, लेकिन इस बार अमावस्या दीपावली के अगले दिन भी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है