1365 लीटर शराब नष्ट, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब की बरामदगी कर रही है
त्रिवेणीगंज. थाना परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त अवैध शराब की बड़ी खेप नष्ट की गई. थाना क्षेत्र के विभिन्न 61 कांडों में जब्त करीब 1365.785 लीटर शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. इसमें 1120.4 लीटर देसी और 245.385 लीटर विदेशी शराब शामिल था. शराब विनिष्टीकरण की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की देखरेख में की गई. इस दौरान एसडीएओ मुकेश कुमार बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद थे. उनके साथ सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल तथा मद्य निषेध विभाग के एसआई विशुनदेव यादव भी मौके पर उपस्थित थे. अधिकारियों ने विधिवत गड्ढा खुदवाकर शराब की बोतलों और कंटेनरों को तोड़कर नष्ट कराया. एसडीएओ मुकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई थी. जिलाधिकारी के आदेशानुसार मंगलवार को इनका विनिष्टीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने और जिले को नशामुक्त करने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. गौरतलब है कि शराबबंदी लागू होने के बावजूद इलाके में तस्करी की घटनाएं रुक नहीं पाई हैं. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब की बरामदगी कर रही है. जब्त शराब को अदालत की अनुमति और जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही नष्ट किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
