परबत्ता में प्रसव के बाद महिला की मौत

परबत्ता : प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह मोदी ने सीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन से शिकायत करने की बात कही. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 7:10 AM

परबत्ता : प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह मोदी ने सीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन से शिकायत करने की बात कही.

मालूम हो कि परबत्ता प्रखंड के नयागांव राजपूत टोला निवासी सुभाष सिंह मुन्ना की पत्नी बबली देवी का सीएचसी में प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी. प्रसव के लगभग तीन घंटे के बाद अस्पताल के कर्मियों द्वारा प्रसूता को रेफर कर दिया गया. बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में प्रसूता की मौत हो गयी. इधर सीएचसी प्रभारी पटवर्धन झा ने बताया कि प्रसूता को ब्लीडिंग होने लगा था. इसलिए रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version