महिला संवाद कार्यक्रम में सामाजिक विकास के लिए 10 योजनाओं का किया गया चयन

महिला संवाद कार्यक्रम में सामाजिक विकास के लिए 10 योजनाओं का किया गया चयन

By RAJKISHORE SINGH | April 18, 2025 10:44 PM

बेलदौर. प्रखंड जीविका परियोजना के तहत महिला संवाद कार्यक्रम बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में अधिकार जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में ग्राम संगठन से जुड़ी दीदियों ने भाग ली. कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल संघ की प्रतिनिधि व बीपीएम मुकेश कुमार ने किया. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व सरकार की उपलब्धियां के बारे में जीविका से जुड़े दीदियों को बताया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में सामाजिक विकास के लिए 10 योजनाओं का चयन किया गया. जीविका के बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम संगठन से जुड़े हुए दीदियों को योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को महिलाओं से अवगत कराना है, कार्यक्रमों में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहा है. महिलाएं खुलकर अपनी-अपने गांव व टोले की समस्याओं और आकांक्षाओं को खुलकर रखेंगे. मौके पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार, ऐसी शुभांकर कुमार, टीम लीडर अन्नू कुमारी, सीसी सविता कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है