अलग-अलग विस क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

मतदाताओं के बीच चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

By RAJKISHORE SINGH | October 16, 2025 10:31 PM

अलौली से दो, खगड़िया से एक, बेलदौर से तीन व परबत्ता विस क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

खगड़िया. विधानसभा चुनाव के लिए अलौली से दो, खगड़िया से एक, बेलदौर से तीन व परबत्ता विधानसभा से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. सदर व गोगरी अनुमंडल परिसर में प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ लगी रही. गुरुवार को जिले में कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित वातावरण में कराया गया. शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रहेगी. बताया जाता है कि सदर विधानसभा से शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, अलौली विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज उम्मीदवार अभिषांक कुमार सानू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

मतदाताओं के बीच चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

खगड़िया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वीप कोषांग, के तत्वावधान में हेल्थ विभाग, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व भारत स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के अंबुज कुमार, अजीत कुमार एवं प्रशांत कुमार ने सहयोग किया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने रैली, रंगोली, नारा लेखन, दीवार पेंटिंग, मतदाता मेहंदी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को मतदान के लिए जागरूक किया. उपस्थित सभी लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश देते हुए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. जीविका दीदी ने महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि हर महिला को लोकतंत्र की सशक्त आवाज बनना चाहिए. भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने युवाओं को जागरूक करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचने की प्रेरणा दी. हेल्थ विभाग की टीम ने अपने सेवाओं के साथ-साथ मतदान के लिए जागरूक किया. स्वीप नोडल टीम द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य इस बार हर घर से हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना है. मतदाता जागरूकता रैली में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. अभियान के दौरान अधिकारियों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर घर-घर एवं वाहनों पर मतदान अवश्य करें. संबंधी स्टीकर चिपकाए और आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है