Bihar News: खुशखबरी! खगड़िया–पूर्णिया फोरलेन का निर्माण बहुत जल्द होगा शुरू, कोसी–सीमांचल की कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार
Bihar News: कोसी और सीमांचल की इस सबसे व्यस्त सड़क की पहचान अब बदलने वाली है. खगड़िया से पूर्णिया तक का सफर जल्द ही तेज, सुरक्षित और सुगम होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि अगले डेढ़ से दो महीनों के भीतर इस परियोजना का निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा.
Bihar News: बिहार के कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की खबर है. खगड़िया से पूर्णिया को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने का काम अगले डेढ़ महीने में शुरू होने जा रहा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में जानकारी दी कि इस परियोजना के लिए टेंडर अवार्ड की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और 10 से 15 दिनों में कैबिनेट की अंतिम मंजूरी मिल जाएगी. मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
सरकार ने दिया भरोसा
खगड़िया–पूर्णिया फोरलेन का मुद्दा लोकसभा में सांसद राजेश वर्मा ने उठाया था. उन्होंने पूछा कि लंबे समय से लंबित इस सड़क का निर्माण आखिर कब शुरू होगा. जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है और अब केवल औपचारिक स्वीकृतियां बाकी हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि तय समय सीमा के भीतर काम जमीन पर दिखने लगेगा.
खगड़िया से नवगछिया होते हुए पूर्णिया को जोड़ने वाला यह मार्ग एनएच-31 का हिस्सा है. करीब 137 से 143 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाएगा. यह इलाका हर साल बाढ़ से प्रभावित रहता है, इसलिए सड़क को ऊंचा कर मजबूत निर्माण किया जाएगा. फिलहाल यह मार्ग दो लेन का है और कई हिस्सों में जर्जर हालत में है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है.
चार हजार करोड़ की परियोजना
सरकार के अनुसार इस फोरलेन परियोजना पर करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क का निर्माण पीपीपी मॉडल के तहत किया जाएगा. पीपीपीएसी से मंजूरी पहले ही मिल चुकी है और कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. सरकार का दावा है कि आधुनिक तकनीक और मानकों के अनुसार सड़क का निर्माण किया जाएगा.
फोरलेन बनने के बाद पटना से खगड़िया, नवगछिया और पूर्णिया की दूरी तय करने में समय काफी कम लगेगा. भागलपुर और पूर्णिया के बीच आवागमन भी सुगम होगा. इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और आवाजाही को भी नई गति मिलेगी.
कृषि और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से कोसी और सीमांचल के कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी. मक्का, धान, केला और मछली जैसे उत्पाद तेजी से बड़े बाजारों तक पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही औद्योगिक निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा.
