देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
आबादपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 9.75 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बारसोई. आबादपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 9.75 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आबादपुर थाना पुलिस के अनुसार, गश्ती के दौरान संकोला पुल के पास एक संदिग्ध युवक को बोरे में शराब लेकर जाते हुए पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल 9.75 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुनाजिर पिता नौशाद, नया टोला बासागांव, वार्ड 13, थाना आजमनगर निवासी के रूप में हुई है. आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब आलम ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी है. पुलिस ने तस्कर को न्यायालय में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
