युवा उत्सव : दूसरे दिन युवाओं ने दिखाया सृजनात्मक कौशल
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन युवाओं के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आज लोकनृत्य व लोकगीत विधा का होगा आयोजन
कटिहार.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन युवाओं के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के हृदयगंज हाजीपुर स्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में युवा प्रतिभागियों के बीच कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला व वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों व संस्थानों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये युवाओं ने अपनी अपनी कला कौशल व सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने कहा कि युवा महोत्सव विज्ञान, कला और संस्कृति से संबंधित प्रतियोगिता है. अपनी कला व हुनर को प्रदर्शित करने के लिए कलाकारों को यह मंच प्रदान किया जा रहा है. ताकि युवाओं के भीतर जो भी प्रतिभा उनके अन्दर छुपी हुई है. वे उसका खुलकर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि आज के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और अपनी प्रतिभा से सबको चकित कर रहे है. आज के समय में कोई भी विधा खाली नहीं है. आप पढ़कर बहुत आगे जा सकते है. खेलकर बहुत आगे जा सकते हैं और कला का भी प्रदर्शन कर बहुत आगे तक जा सकते है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कीजिये. युवा उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता ने कहा कि सोमवार को युवा उत्सव के तहत लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन किया जायेगा तथा समापन समारोह भी होगा. समापन समारोह में ही परिणाम की घोषणा की जायेगी तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विधा में प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व शुक्रवार को विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जिला युवा उत्सव का शुभारंभ किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
