सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी

सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी

By RAJKISHOR K | August 14, 2025 9:04 PM

कुरसेला एनएच 31 पर विषहरी स्थान के समीप गुरुवार देर शाम ट्रक की ठोकर से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी समेली पहुंचाया गया. बताया गया कि दुर्घटना में युवक का पांव बुरी तरह जख़्मी हो गया था. घायल युवक गौरव कुमार (19) समेली का निवासी बताया गया है. जानकारी अनुसार विहुला विषहरी के विर्सजन को लेकर ट्रैक्टर से श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क से गुजर रही थी. इसी बीच पीछे से ट्रक ने युवक को ठोकर मार दिया. ट्रक के ठोकर से युवक का पांव जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है