पिकअप व एक्सयूवी की की टक्कर में कार चालक युवक की मौत

पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी,

By RAJKISHOR K | May 2, 2025 7:24 PM

कार सवार युवक व पिकअप का खलासी बांका निवासी गंभीर रूप से घायल समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को इलाज के लिए हायर सेंटर में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एनएच 31 बखरी मोड़ के समीप पटना से पूर्णिया की ओर जा रही एक्सयूबी कार व पूर्णिया से बांका जा रही मालवाहक पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में टकराते हुए कार ने पलटी मार दी. कार चालक पूर्णिया जिला के खुश्कीबाग निवासी रवि कुमार, पिता कैलाश चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार राजेश कुमार पिता दशरथ चौधरी, रानीपतरा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि पिकअप का खलासी कमलजीत शर्मा पिता सुभाष शर्मा बांका निवासी भी जख्मी हो गया है. जबकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली ले गयी. मौजूद चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने जांचोंपरांत कार चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा दिया है. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है