हत्या आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | January 11, 2026 7:51 PM

कटिहार नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. 8 जनवरी को अजय प्रसाद, पिता गोविंद प्रसाद, बधवाबाड़ी वार्ड संख्या-16, थाना नगर, निवासी ने आवेदन में उल्लेख किया गया कि रात्रि लगभग 10:00 बजे मिट्टू चौहान, उम्र 25 वर्ष पिता स्व दुलाल चौहान ने मदन दास, 65 वर्ष, पिता स्व जगत लाल दास के साथ मारपीट की है. उक्त मारपीट में मदन दास गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज उपरांत वे घर आए तथा सो गये. चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. नगर थाना कांड संख्या-46/26, धारा-103 (1) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष नगर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त निद्धू चौहान, पिता स्व दुलाल चौहान, बधवाबाडी, थाना नगर, जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है