मनिहारी कुटी गंगा घाट पर बालू खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध
मनिहारी कुटी गंगा घाट पर बालू खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध
– मनिहारी एसडीएम, एसडीपीओ, नगर मुख्य पार्षद, थानाध्थक्ष पहुंच घाट का लिया जायजामनिहारी मनिहारी के कुटी गंगा घाट पर बालू खनन का बगल के शिंभुडीह, आजमपुरगोला, तांतीटोला के लोग विरोध कर रहे है. ग्रामीणों को गंगा कटाव का खतरा लग रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव पहुंचे. नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव ने जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन को सूचना दी. मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, खनन विभाग के पदाधिकारी भी पहुंचे. नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव ने कहा कि बालू खनन होने से गंगा कटाव का खतरा है. कुटी घाट में शवदाह गृह का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा भी योजना चल रही है. नगर मुख्य पार्षद ने कहा कि गंगा किनारे बालू खनन नहीं होने देंगे. कटाव का दर्द हमलोग देखे है. बगल में आजमपुरगोला स्कूल है. किसने परमिशन दिया. इसकी भी जांच होनी चाहिए. बालू खनन होने से पहले भी कटाव कई क्षेत्र में हुआ है. गंगा किनारे बालू खनन पर रोक लगनी चाहिए. उधर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच कर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
