जदयू जिला महासचिव ने चलाया सदस्यता अभियान
जदयू जिला महासचिव ने चलाया सदस्यता अभियान
कदवा बिहार प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार जदयू जिला महासचिव अंजार आलम के नेतृत्व में कदवा प्रखंड के कुम्हड़ी पंचायत में जदयू सदस्यता महाअभियान कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता अभियान में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों सुशासन और सामाजिक न्याय की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ने की बात कही. अभियान के दौरान सभी जाति एवं समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. इस दौरान जदयू जिला महासचिव अंजार आलम ने कहा कि कदवा प्रखंड में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर लगभग 50 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनकल्याणकारी नीतियो से पार्टी को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
