प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर राजस्व महाअभियान के कार्य प्रारंभ

प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर राजस्व महाअभियान के कार्य प्रारंभ

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 8:15 PM

कुरसेला भूमि जमावंदी सुधार के लिए अंचल क्षेत्र में विशेष राजस्व महाअभियान प्रारंभ किया गया है. जमावंदी सुधार अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक गांवों में चलाया जायेगा. अभियान को लेकर पटना के भू अभिलेख राजस्व विभाग के अधिकारी, अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम, राजस्व कर्मी आदि मुख्य रुप से कार्य कर रहे हैं. अभियान दल जमाबंदी में सुधार कराने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे है. राजस्व विभाग का दल गांवों में जाकर लोगों के भूमि सबंधी दास्तावेजों की जांच करेगी. उसके बाद जमीन के आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को पूरी करेगी. आमजनों से आवश्यक दास्तां वेज को उपलब्ध रखने की बात कही गयी है. अभियान दल के साथ सर्वेक्षण अमीन लेपटॉप इंटरनेट डोंगल पास होगा. भूस्वामी का आवेदन दास्तां वेज तत्काल दर्ज किया जायेगा. नामांतरण बंटवारे का आवेदन म्युटेशन प्लस पोर्टल ओर सुधार से जुड़ा आवेदन परिर्माजन प्लस पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा. भूमि जमाबंदी अभियान के तहत ऑनलाइन जमाबंदी के त्रुटियों गलतियों का सुधार किया जायेगा. रिकॉर्ड को डिजिटाइज किया जायेगा. उत्ताराधिकारी व संयुक्त भूमि सम्पति से जुड़ा नामांतरण के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अभियान दल लोगों के घर जाकर आवेदन फॉर्म जमाबंदी का कॉपी उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे. जानकारी में बताया गया है कि अगर जमीन पूर्वजों के नाम है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशावली, खाता खेसरा, रकवा का जानकारी देना आवश्यक होगा. अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग देने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है