सिलाई-कटाई व ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षित महिलाओं को मिला प्रमाणपत्र
सिलाई-कटाई व ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षित महिलाओं को मिला प्रमाणपत्र
कटिहार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर यास्मीन फाउंडेशन से संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई कटाई एवं ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षित महिलाओं एवं किशोरियों को शनिवार को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया. सांसद तारिक़ अनवर ने प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 150 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया. सांसद ने कहा की ज़िले की महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह फाउंडेशन का सराहनीय कार्य है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादब, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सचिव विमल सिंह बेगानी, सुकुमार सिंह झा, संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, दिलीप विश्वास, पंकज तमाखुवाला, सऊद, रिंकू मिश्रा, ऐनुल अंसारी, अल्तमस दीवान, पुतुल सिंह, संतोष यादव, बसीर, असलम, निरंजन मंडल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
