हिंसा व सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम को खुद पहल करेंगी महिलाएं

हिंसा व सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम को खुद पहल करेंगी महिलाएं

By RAJKISHOR K | August 7, 2025 7:03 PM

– जीविका की ””जेंडर इंटीग्रेशन”” पर चार दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न कटिहार जीविका कटिहार की ओर से चार दिवसीय जेंडर इंटीग्रेशन प्रशिक्षण”” कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कटिहार के अलावा पूर्णिया, किशनगंज एवं अररिया से आये जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं प्रखंड संसाधन सेवी शामिल हुए. इस प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण में कुल 44 प्रशिक्षु शामिल हुए. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को लैंगिक भेदभाव, जेंडर आधारित मुद्दों , बाल विवाह,दहेज उत्पीड़न तथा ””दीदी अधिकार केंद्र”” की कार्यप्रणाली को लेकर बेहतर समझ पैदा करना है. दीदी अधिकार केंद्र जीविका की एक अभिनव पहल है. प्रत्येक प्रखंड में महिलाओं को घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों से लड़ने और सरकारी योजनाओं तक पहुंच बनाने में सहयोग प्रदान करना है. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक द्वारा महिला अधिकारों से जुड़े कानूनी पक्षों पर सशक्त सत्रों का संचालन किया. साथ ही सहभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया. प्रबंधक सामाजिक विकास अनोज कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल सहभागियों के ज्ञान को समृद्ध करने का माध्यम बनेगा. बल्कि लैंगिक न्याय की दिशा में एक ठोस और व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक साबित होगा. जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु ने प्रशिक्षुओ को महिला हिंसा के प्रकार के बारे में बताया कि महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा क्रमशः शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, यौनिक हिंसा एवं आर्थिक हिंसा है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले हिंसा को समझने की जरूरत है. आवाज उठाने की जरूरत है. कहा कि सरकार ने घरेलू हिंसा को रोकने के लिए घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पारित किया है. उन्होंने घरेलू हिंसा के मुख्य प्रावधानों को विस्तार से बताया. कटिहार जिले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जेंडर संबंधी मुद्दों पर महिलाओं को जागरुक करने, जेंडर संबंधी समस्याओं की सुनवाई और उनके समाधान के लिए जिले के तीन प्रखंडों में दीदी अधिकार केंद्र पहले से ही कार्य कर रहा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दीदी अधिकार केंद का का संचालन सक्षमा दीदी और दीदी अधिकार केंद्र कोऑर्डिनेटर बखूबी निभा रही है. इस प्रशिक्षण में प्रबंधक सामाजिक विकास चंदा कुमारी, प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रबंधन ओम प्रकाश, प्रबंधक संचार रुपेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी रुपेश कुमार, प्रशिक्षक अरिद्हम दत्ता पुरना आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है