महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
लोगों की शिकायत पर भी नहीं हो रही शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस की मिली भगत से फल फुल रहा है क्षेत्र के शराब बिक्री व तस्करी का धंधा गांव में एक दर्जन से भी अधिक स्थानों में होती है शराब की बिक्री बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत की वार्ड नंबर सात मंजरीया गांव में शराब की बिक्री हो रही है और लोग शराब पीकर घर में मां-बहन-पत्नी बेटी के साथ मारपीट करते हैं. आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को शराब विक्रेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गांव की महिलाओं के द्वारा एक दर्जन से भी अधिक शराब विक्रेताओं के नाम पर थाना में आवेदन देकर इन पर कार्रवाई करने की मांग की है, चंदन शर्मा, रामू शर्मा, सरवन शर्मा, होरन शर्मा, जामुन शर्मा, परितोष शर्मा, शीला देवी, बुजरू देवी, रीना देवी, बीडीओ चौधरी, झोरो देवी, जामुन शर्मा, सोनी देवी आदि ने शराब बिक्री का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप है जब पुलिस के मिलीभगत से ही शराब की बिक्री हो रही है अन्यथा शिकायत पर भी कार्रवाई नही हो रही है. एक दर्जन से भी अधिक घरों में बनते है शराब अबू नसर ने बताया कि इस गांव की आबादी सात सौ के करीब है, एक दर्जन से अधिक घरों में शराब बनते हैं. महिला अपने पति व बच्चे से काफी परेशान हैं, जो कि शराब पीकर शाम में मारपीट करता हैं. शराब की विक्री बंद हो. इसके लिए लिखित में एक आवेदन थाना में दिया गया है, गांव के महिलाओं ने कहा कि इस गांव में करीब 10 से 15 घरों में शराब बनते हैं जो कि बाहर से भी लोग रात में पीने के लिए आता हैं. सरकार बोल रहा है शराबबंदी कानून लागू है लेकिन गांव में शराब पीकर महिलाओं को करते हैं परेशान: आफताब कंचन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने कहा कि सरकार बोल रहा है कि पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन यहां कहीं भी शराब बंदी कानून लागू नहीं है, हर गांव हर पंचायत में शराब बिक रहा है, लोग शराब पीकर मार पीट कर रहा हैं. गांव के महिलाए दिनभर मेहनत करती हैं, और शाम में पति के द्वारा मारपीट किया जाता है. कटिहार एसपी को संज्ञान में लेकर करवाई करने की जरूरत है ताकि समाज में शांति बनी रहे. सीता देवी, कल्पना देवी, दिपाली देवी, शीला देवी, आरती देवी, मीणा देवी, रंम्भा देवी, प्रतिमा देवी, हिरा देवी, लीला देवी ,रूपसरी देवी ,अंजली देवी ,माया देवी, गोमती देवी, रेणु देवी आदि गांव के सैकड़ो महिला उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
