श्रीविष्णु मंदिर में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव
श्रीविष्णु मंदिर में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव
बारसोई अनुमंडल का गौरव कहे जाने वाले बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्री विष्णु मंदिर में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सभी महिलाएं भगवान राधे कृष्णा, शिव शंकर के गीत गायी. महिलाएं हरे रंग की साड़ी व परिधानों में माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पण किया फिर उस प्रसाद को उपस्थित सभी श्रद्धालु महिलाओं के बीच वितरण किया. सावन के पावन महीने में भगवान शिव कि भक्ति हो या सावन महोत्सव सभी महिलाओं का उत्साह देखने को बन रहा था. सबों ने एक-दूसरे को सावन की बधाई भी दी. कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हैं. बल्कि समाज को एकजुट कर उसकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें संगठित रहकर सनातन धर्म व समाज को आगे ले जाने का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूजा साहा, संगीता देवी, पिंकी देवी, रीना साह, रीना भगत, खुशबू भगत, बंदना साह, नूतन भगत, रिमझिम गुप्ता, सोनम साह, सागरिका दत्ता, अंजलि साह, रीना गुप्ता, मंजू गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, रेखा गुप्ता आदि श्रद्धालु उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
