अपने गांव के विकास को लेकर आवाज उठा रहीं महिलाएं
जिले के विभिन्न प्रखंड में राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर मंगलवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम जारी है.
कटिहार. जिले के विभिन्न प्रखंड में राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर मंगलवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम जारी है. संवाद में शामिल महिलाओं ने सरकार के विभिन्न विभागों से प्राप्त पोशाक योजना, साइकिल योजना एवं छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजनाओं से मिले वित्तीय सहयोग के बारे में बताया. संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि बिहार सरकार के द्वारा किये गये शराबबंदी से हमलोग बहुत खुश है. जिले के कदवा प्रखंड के चौनी पंचायत के अवंतिका जीविका महिला ग्राम संगठन एवं गोपीनगर पंचायत के महावीर जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये गये योजना से प्राप्त लाभ की जानकारी ली. महिलाएं विकास की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा रही है. जीविका के डीपीएम ने बताया कि मंगलवार को जिले के आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर कदवा, हसनगंज, कोढ़ा, बरारी, कुरसेला, फलका, प्राणपुर, मनिहारी प्रखंडों के 36 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
