भूमि विवाद परामर्श जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित

भूमि विवाद परामर्श जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 7:22 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी की अध्यक्षता में भूमि विवाद परामर्श जनता दरबार का आयोजन किया गया. राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र से भूमि विवाद मामला में कुल चार आवेदन पत्र प्राप्त किया गया था. जिसमें तीन मामला आपसी समझौता के तहत मामला का निष्पादन किया गया. शेष बचे एक मामला साक्ष्य के अभाव में अगले तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौके पर सहायक कार्यपालक सौरभ कुमार, प्राणपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के साथ कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है