खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह से मिले विकास सिंह

खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह से मिले विकास सिंह

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 7:23 PM

– कटिहार की समसयाओं से कराया अवगत, युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने की अपील कटिहार बिहार सरकार के खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह के पटना आवास पर उनसे मिलकर विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बुके व अंग वस्त्र से सम्मानित किया. साथ ही बिहार में खेल जगत को बढ़ावा देने को लेकर कटिहार जिले में भी राजेंद्र स्टेडियम का सौंदर्यकरण, खेल भवन, बाबू वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम का मॉर्डनाइजेशन, खेल कोटा के जरिए बेरोजगारों को नौकरी की सुविधा सहित अन्य बिंदुओं को लेकर मंत्री से गंभीरता पूर्वक चर्चा की. साथ ही मंत्री को कटिहार आने का निमंत्रण भी दिया. मंत्री श्रेयसी सिंह ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि कटिहार जिले को खेल जगत में निश्चित रूप से बढ़ावा दिया जायेगा. मंत्री से मिलने वालों में जदयू के जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह बौआ, भाजपा के नगर महामंत्री मौसम कुमार सिंह, लोजपा जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता विवेक सिंह राठौड़ मुख्य रूप से उपस्थित थे. भाजपा मजदूर नेता विकास सिंह ने बताया कि मंत्री से वार्ता काफी सकारात्मक एवं संतोषजनक हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है