कटिहार स्टेशन पर रेल दुर्घटना को लेकर आरपीएफ ने की मॉक ड्रिल

कटिहार स्टेशन पर रेल दुर्घटना को लेकर आरपीएफ ने की मॉक ड्रिल

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 7:27 PM

कटिहार कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना की स्थिति में बचाव व राहत कार्यों को लेकर आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के संयुक्त अभियान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. ट्रेन की दुर्घटना की स्थिति मे रेलवे को क्षति कम हो एवं जान माल का नुकसान न हो इस उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन पर वैसा ही माहौल देखने को मिला जैसा ट्रेन के दुर्घटना होने पर दिखता है. आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के जवान अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की बोगी से यात्रियों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया को कर रहे थे. आयोजित मॉक ड्रिल का नेतृत्व आरपीएफ द्वारा लगातार यात्रियों को जागरूकता के दिशा में उद्घोषणा किया जा रहा था. ड्रिल में आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के अधिकारी-जवानों के साथ-साथ रेल अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस टीम भी पूर्व-तैनात रही. जिसमें रेल प्रशासन के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही. सभी ने समन्वित ढंग से अपनी जिम्मेदारियां निभायी. मौके पर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के सब इंस्पेक्टर अवेदानंद सिंह, बबलू कुमार, एएसआई लगनदेव कुमार, अजय कुमार सिंह, सज्जन कुमार सिंह, कांस्टेबल नवीन कुमार, गोविंद राम, प्रमोद कुमार, मुलायम कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है