महिला ने जानलेवा हमला मामले दर्ज करायी प्राथमिकी

महिला ने जानलेवा हमला मामले दर्ज करायी प्राथमिकी

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:46 PM

बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के पिंढाल में मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. कई लोग घायल हुए हैं. पिंढाल निवासी श्रीदेवी 38 वर्ष पति विजय कुमार सिंह ने आवेदन देकर घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा, जब वो घर में सोई थी. आवाज आया कि दरवाजा खोलो आवाज पहचानने के कारण हम फाटक खोले तो गांव के हीं पप्पू कुमार सिंह, पांडव कुमार सिंह, लच्छू कुमार सिंह सभी के हाथ में लोहे का रड एवं कत्ता देखकर मैं डर गयी. दरवाजा बंद करने लगी तभी जबरन आंगन में आरोपित घुस आये. कहने लगा तुम्हारा भाई निखिल कहां है. निकालो नहीं तो आज तुम लोगों की जान ले लेंगे. जमीन पर पटक कर मारपीट किया. जान मारने की नीयत से सभी ने मिल कर मेरे पति विजय सिंह को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. लहूलुहान हो गया. सालमारी पुलिस ने पीड़िता के प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 162/25 प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लोग पिंढाल पंचायत में इतनी बड़ी घटना घटने के बाद अभियुक्त के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है