पत्नी को माइके जाने से रोका तो खा ली जहर

पत्नी को माइके जाने से रोका तो खा ली जहर

By RAJKISHOR K | May 16, 2025 7:06 PM

प्रतिनिधि, कटिहार पत्नी को मायके जाने से रोकने पर पत्नी ने पॉइजन खा ली. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने के बाद सास ससुर ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. कदवा थाना महेशपुर निवासी उषा देवी अपना मायके जाना चाहती थी. प्रदेश में काम कर रहे पति सोनू मंडल ने जब इसका विरोध किया तो वह आक्रोशित होकर पॉयजन खा लिया. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ते देख ससुर अशोक मंडल, सास गीता देवी ने फौरन उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद वह अब खतरे से बाहर है. सास गीता देवी ने बताया कि मेरे बेटे की पत्नी बिना अपने पति को बताए हुए मायके चली गयी थी. इस पर मेरे बेटे ने उनसे पूछा तो वह आक्रोशित हो उठी और पॉयजन खा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है