बारिश से नवादा गांव की सड़क पर जलजमाव बनी समस्या

प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के नवादा गांव पक्की सड़क में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By RAJKISHOR K | May 26, 2025 7:22 PM

हसनगंज. प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के नवादा गांव पक्की सड़क में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जुलफूर रहमान, हारामुनी देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से सड़क में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. सैकड़ों की आबादी वाला यह गांव है, जिसको बरसात के समय आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी दिक्कत होती है. अंदर गांव जाने में कई जगह सड़कें भी खराब है, जिसमें बरसात दिनों जलजमाव व किचड़ की समस्या हो जाती है. ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर बताया कि जल निकासी का साधन नहीं रहने के कारण यह समस्या बनी है. जबकि कई सालों से पक्की नाली निर्माण की मांग हम ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बताया प्रखंड क्षेत्र में ऐसे जगह नाला का निर्माण कराया गया है जहां नाला की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही कई जगहों पर तो लाखों की लागत से बना नाला बेकार पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है