बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी व नियमित गश्ती करें, डीआईजी

बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी व नियमित गश्ती करें, डीआईजी

By RAJKISHOR K | December 22, 2025 6:55 PM

– लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने का दिया सख्त निर्देश डीआईजी ने बारसोई इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण बारसोई पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने सोमवार को बारसोई इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व उन्हें सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआईजी ने कार्यालय से संबंधित विभिन्न अभिलेखों व फाइलों की गहन जांच की. निरीक्षण के क्रम में कुछ प्रक्रियात्मक खामियां पाए जाने पर डीआईजी ने सर्किल इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित सभी थाना अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाय. साथ ही बंगाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी व नियमित गश्ती बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. डीआईजी ने कहा कि पुलिसिंग में अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है. विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान बारसोई थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान, सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश, बलिया बेलन थाना अध्यक्ष शाहिद, कचना थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सालमारी थानाध्यक्ष कुमारी जुली, आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है