भंगहा उप स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग
भंगहा उप स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग
फलका प्रखंड के भंगहा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अंचलाधिकारी फलका को एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया है. अंचल अधिकारी के नाम से दिए आवेदन में भंगहा पंचायत के ग्रामीणों ने कहा है कि भंगहा पंचायत में वार्ड संख्या सात में एक उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित है. जो विगत कुछ वर्षों से अतिक्रमण का शिकार है. भू दाता 41 डिसमिल जमीन दान स्वरूप बिहार सरकार को दिया गया था. यह बिहार सरकार के नाम से पंजीकृत है. उस जमीन को कुछ ग्रामीणों के द्वारा कुछ वर्षों से अतिक्रमण कर लिया है. अंचल अधिकारी से अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. ताकि यहां स्वास्थ्य सुविधा सुचारू रूप से हो सके. भविष्य में निर्माणधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
